टीवीएस रेसिंग मे पहली बार तीन भारतीय राइडर्स भी होंगे शामिल

विस्तार TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) की फैक्ट्री रेसिंग टीम TVS Racing (टीवीएस रेसिंग) ने हाल ही में अपनी वन मेक चैंपियनशिप को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने का एलान किया है. TVS Asia One-Make Championship (टीवीएस एशिया वन-मेक चैंपियनशिप) इस महीने के आखिर में मलेशिया में होगी. अब, कंपनी ने अपने 16 राइडर स्क्वॉड का एलान किया है जो टीवीएस एशिया वन-मेक चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे और इसमें तीन भारतीय राइडर्स भी शामिल हैं.
टीवीएस रेसिंग का बोलना है कि एशिया वन-मेक चैंपियनशिप के लिए राइडर स्क्वॉड का चयन राइडर के स्किल, उनकी लेटेस्ट सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों और उनके लैप टाइमिंग पर आधारित था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डेब्यू चैंपियनशिप में केवल सर्वश्रेष्ठ का ही चयन हो. इसके अलावा, राइडर्स की निरंतरता और अनुकूलन क्षमता को भी ध्यान में रखा गया था.
ये हैं टीवीएस एशिया वन-मेक चैंपियनशिप 2022 के लिए चुने गए राइडर्स:
राइडर का नाम देश लिंग Muhamad Harith Farhan Baharin मलयेशिया पुरुष Muhamad Fitri Ashraf मलयेशिया पुरुष Agung Septian इंडोनेशिया पुरुष Decky Tiarno Aldy इंडोनेशिया पुरुष Vorapong Malahuan थाइलैंड पुरुष Nattaphon Kaewmun थाइलैंड पुरुष Watcharin Tubtimon थाइलैंड पुरुष Arsyad Rusydi सिंगापुर पुरुष Kerwin Eins Golbert G. Chang फिलिपींस पुरुष Jagan Kumar हिंदुस्तान पुरुष KY Ahmed हिंदुस्तान पुरुष Deepak हिंदुस्तान पुरुष Miu Nakahara जापान स्त्री Hayato Kobayashi जापान पुरुष Varis Felix Fleming ऑस्ट्रेलिया पुरुष James Frederick Jacobs ऑस्ट्रेलिया पुरुष
उल्लेखनीय है कि टीवीएस एशिया वन-मेक चैंपियनशिप किसी भारतीय निर्माता द्वारा वैश्विक स्तर पर पहली बार रोड रेसिंग चैंपियनशिप होगी. यह FIM Asia Road Racing Championship (ARRC), एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एआरआरसी) के साथ-साथ आयोजित किया जाएगा. टीवीएस एशिया वन-मेक चैंपियनशिप 2022 में कंपनी की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल Apache RR 310 (अपाचे आरआर 310) के रेस-स्पेक वर्जन का इस्तेमाल किया जाएगा.