रुमाल हिलाने वाले आरोपी अजीम की हुई कोर्ट में पेशी

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद बेकनगंज थाना क्षेत्र के नयी सड़क क्षेत्र भड़की हिंसा में रुमाल हिलाने वाले आरोप अजीम को पुलिस ने अरैस्ट किया है। इसी बीच शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने आरोप अजीम को स्पेशल सीजेएम न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कारागार भेज दिया है। पेशी के दौरान आरोपी अजीम ने बोला कि अब तक मैं पुलिस मित्र रहा हूं। उसने बोला कि बेकनगंज पुलिस ने मेरी भरपूर सहायता की। दरअसल, 3 जून को कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र भीतर नयी सड़क पर हुई हिंसा मुद्दे में उपद्रवी अजीम का नाम सामने आया था, जो हिंसा के दौरान सफेद कपड़ा हिलाता हुआ वीडियो में नजर आया था।
इसी को मान रही है। पुलिस के मुताबिक वीडियो के बाद जब इसका मिलान कराया गया तो आरोपी अजीम निकला। उपद्रवी को पुलिस ने स्पेशल सीजेएम न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं पकड़े गए उपद्रवी ने स्वयं को निर्दोष बताया और बोला कि वह पुलिस मित्र की लिस्ट में शामिल है और बेकनगंज पुलिस ने उसकी भरपूर सहायता की है।गिरफ्तार उपद्रवी के मुताबिक पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था और उसे अरैस्ट कर लिया है। अभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसआईटी टीम के जांच अधिकारी एसीपी कर्नलगंज तिरपुरारी पांडे ने बताया कि अजीम ही वह आरोपी है जिसने रुमाल दिखाकर इशारा किया था। उन्होंने बोला कि अराजक तत्वों पर जांच की जा रही है। अभी आरोपी को अरैस्ट कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।