2025 तक लाखों बनेंगी ‘लखपति दीदी’

2025 तक लाखों बनेंगी ‘लखपति दीदी’

उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर स्त्री स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी स्त्रियों को गवर्नमेंट एक बड़ी सौगात देने जा रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी चार नवंबर को इगास पर्व पर ‘मुख्यमंत्री लखपति दीदी‘ योजना को लांच करेंगे. सीएम लखपति दीदी योजना के अंर्तगत साल 2025 तक 1.25 लाख स्त्रियों को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए उन्हें ऋण, तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, उत्पादों के विपणन की सुविधा मौजूद कराई जाएगी.

नौ नवंबर को उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में चार नंवबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी लखपति दीदी योजना का शुरुआत करेंगे. शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई. गणेश जोशी ने ग्राम्य विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का समय से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश ऑफिसरों को दिए गए हैं. ग्राम्य विकास विभाग के भीतर स्त्रियों को स्वरोजगार मौजूद कराने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में स्त्री स्वयं सहायता समूह गठित किए गए हैं. जोशी ने बोला कि गवर्नमेंट का लक्ष्य वर्ष 2025 तक प्रदेश के समूहों से जुड़ी तीन लाख 67 हजार स्त्रियों को लखपती बनाना है.

कराया जा रहा है सर्वे

इस योजना को लागू करने से पहले स्त्री स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी स्त्रियों की आर्थिक स्थिति को लेकर सर्वे कराया जा रहा है. अभी तक सर्वे में ये जानकारी सामने आई है कि समूहों से जुड़ी 23 हजार स्त्रियों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक है. सर्वे पूरा होने पर यह आंकड़ा 35 हजार तक पहुंचने की आशा है.

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सीएम लखपति दीदी योजना के भीतर उन स्त्री स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी स्त्रियों को जोड़ा जाएगा, जिनकी वार्षिक आय बहुत कम है. ऐसे समूहों को अगले माह ब्लाक स्तर पर लगने वाले शिविरों में कर्ज वितरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि समूहों के उत्पादों को बाजार की मांग के मुताबिक बनाने के उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही उत्पादों के विपणन पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इन समूहों के उत्पादों की बिक्री विभागीय आउटलेट के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर लगने वाले मेलों में अहमियत के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री जोशी ने बताया कि इगास पर्व यानी चार नवंबर को लखपति दीदी योजना के लांच होने के अवसर पर पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को आवास भी प्रदान करने सहित कौशल विकास योजना के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. बैठक में सचिव ग्राम्य विकास डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव आनंद स्वरूप, नितिका खंडेलवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.